Mon. Sep 23rd, 2024

बागेश्वर उपचुनाव के लिए प्रशासन ने कसी कमर

logo

समाचार इंडिया। बागेश्वर। विधानसभा उप चुनाव की आठ सिंतबर को होने वाली मतगणना के लिए भी तैयारियां तेज हो गई है। बुधवार को डिग्री कॉलेज में मतगणना कार्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल व मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने मतगणना कार्मिकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कार्मिकों को व्यवहारिक और सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में माईक्रो आब्जर्वर, मतगणना सुपरवाइजर व मतगणना सहायकों ने हिस्सा लिया। मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि मतगणना निर्वाचन का महत्वपूर्ण चरण है, इसमें छोटी सी भी गलती होने पर पूरा परिणाम व निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित हो जाती है, इसलिए विशेष सावधानी व पारदर्शिता के साथ मतगणना कार्य को संपन्न किया जाए। मतगणना कार्मिकों के कंधों पर अहम जिम्मेदारी है, जिसका कुशलतापूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनरों ने जो प्रशिक्षण मतगणना के लिए दिया है, उसे सही से समझ लें और उसका ध्यान रखें।
मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा मतगणना को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व तटस्थ होकर संपन्न कराना है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पूर्णतया अनुपालन करते हुए मतगणना को सकुशल संपन्न कराएं। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन ने कहा कि मतगणना का कार्य आठ सिंतबर को सुबह आठ बजे से शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उप निर्वाचन में ईवीएम से मतगणना हेतु 14 टेबल व पोस्टल बैलेट एवं इटीपीबीएस के लिए नौ-नौ टेबलें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर बिना अनुमति पत्र के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना के लिए की जाने वाली तैयारियों, प्रक्रियाओं एवं मतगणना के बाद के प्रावधानों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर दीप जोशी व डॉ. राजीव जोशी ने सभी कार्मिकों को विधिवत प्रशिक्षण देते हुए मतगणना की सभी बारीकियों को रेखांकित किया। विधानसभा निर्वाचन अंतिम चरण में है, सभी गतिविधियॉ अब तेजी से होंगी, इसलिए पैनी नजर रखते हुए एसएसटी, एफएसटी, एलएमटी टीमें व पुलिस 24 घंटे चौकन्ने व तत्पर रह कर कार्य करें, यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कलैक्ट्रेट में बैठक लेते हुए कही। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसएसटी, एफएसटी, एलएमटी व पुलिस टीमों की बैठक लेते हुए कहा कि सभी टीमें अपने क्षेत्र नाके से गुजरने वाली प्रत्येक वाहन की चैकिंग करेंगे तथा चैकिंग वाहनों का रजिस्ट्रर में अंकन करना सुनिश्चित करेंगे, तथा ड्यूटी समाप्त होने के उपरांत कंट्रोल रूम व नोडल व्यय को प्रतिदिन सूचना देना भी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि एसएसटी, एफएसटी, एलएमटी टीमें सतर्क होकर कार्य करेंगे तथा वाहनों की चैकिंग के दौरान वीडियोग्राफी भी अनिवार्य रूप से करेंगे, तथा बिना प्रतिस्थानी के ड्यूटी  नहीं छोड़ेगे। उन्होंने अग्रणी बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि वे बैंकों के खाते में हो रहे ट्रांजेक्शन पर नजर रखते हुए प्रतिदिन सूचना नोडल व्यय को देना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *