Sat. Sep 21st, 2024

मेले को भव्य देने के लिए सजगता से कार्य करना होगा

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। आगामी 7 सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पर्यटक स्थल देवरिया ताल में लगने वाले मेले के सफल आयोजन के लिए मेला समिति, तहसील प्रशासन , पुलिस प्रशासन सहित विभिन्न विभागों की बैठक तहसील सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पर्यटक स्थल देवरिया ताल में लगने वाले मेले को भव्य रूप देने के लिए अनेक प्रस्ताव पारित किये गये। तहसील सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेलाधिकारी / उप जिलाधिकारी जितेन्द्र बर्मा ने कहा कि देवरिया ताल महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए तथा सभी विभागों को मेले को भव्य देने के लिए सजगता से कार्य करना होगा।

उन्होंने पुलिस प्रशासन, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, विधुत विभाग, जिला पंचायत व सुलभ सहित विभिन्न विभागों को आगामी 6 सितम्बर तक सभी व्यवस्थायें चाक – चौबन्द करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया है मेले के दौरान देवरिया ताल में पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जायेगा तथा, देवरिया ताल के चारों तरफ पुलिस व जल पुलिस के जवानों के साथ ही एसडीआर एफ, वन विभाग को तैनात किया जायेगा, तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैप लगाया जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कोई भी व्यापारी ताल के निकट अपने व्यापारिक प्रतिष्ठा नहीं खोलेंगे तथा सभी व्यापारियों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा साथ ही खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता अपनाने होगी।

यह भी निर्णय लिया गया कि जल संस्थान द्वारा देवरिया ताल में प्याऊ की व्यवस्था की जायेगी तथा सारा गाँव में टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सप्लाई की जायेगी तथा सभी पेय पदार्थों पर क्यू आर कोड लागू करने के लिए स्टाल लगाये जायेगें। बैठक में देवरिया ताल विकास महोत्सव समिति अध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि देवरिया ताल मेले में उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण द्वारा धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी तथा इस बार बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले नौनिहालों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को देवरिया ताल शिरोमणि सम्मान से नवाजा जायेगा। इस मौके पर सचिव योगेन्द्र नेगी, कोषाध्यक्ष मुकेश नेगी, उपाध्यक्ष प्रेमलता पन्त, प्रर्मिला देवी, गजपाल भटट्, कैलाश पुष्वाण, प्रभारी निरीक्षक सुरेश चन्द्र बलूनी, वन दरोगा रघुवीर पंवार, रजिस्टार कानूनगो सतीश भटट् सहित स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, विधुत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व मेला समिति के पदाधिकारी श्री सदस्य मौजूद थे।

लक्ष्मण सिंह नेगी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *