बाघ ने एक शख्स को बनाया निवाला
समाचार इंडिया। रुद्रपुर। उधमसिंह नगर के खटीमा के में सुरई वन रेंज संख्या 47 बी के अंतर्गत जंगल में घास लेने गए एक व्यक्ति को बाघ ने मार डाला। सूचना पर मौके पर पहुंची वनविभाग की विभाग ने 25 से अधिक राउंड हवाई फायर कर बामुश्किल मृत व्यक्ति को बाघ के जबड़े से छुड़ाया। बाघ के धमक से जंगल से सटे क्षेत्रों के आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन क्षेत्र अधिकारी सुरई ने बताया कि पीलीभीत के रहने वाले दंपति जंगल में घास लेने के लिए जंगल मे गए थे इसी दोराब बाघ ने एक पुरुष पर हमला कर घसीटते हुए घने जंगल की ओर ले गया। साथियों द्वारा शोर मचाया लेकिन बाघ पर इसका कोई असर नहीं हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची वनविभाग की टीम ने 25 राउंड हवा में गोलियां दाग कर उसे बामुश्किल उसकी चुंगल से छुड़वाया। शोर सुनकरर वन विभाग और टीम शव को कब्जे में लेकर पुलिस के साथ मिलकर पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है