आपदा प्रभावितों की समस्याओं का जल्द करें समाधान : भट्ट
समाचार इंडिया। हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भीमताल खैरना में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और आपदा से हुए नुकसान में तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री भट्ट ने यहां खैरना में लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग, सिंचाई विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे जिसमें केंद्रीय मंत्री भट्ट ने अधिकारियों से सड़क, बिजली, पेयजल, चिकित्सा, स्वास्थ्य, संबंधित स्थानीय समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए साथ ही आपदा ग्रसित क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन कर आपदा सहायता राशि में तेजी लाने के निर्देश दिए । बैठक में नैनीताल विधायक सरिता आर्या, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।