अतिरिक्त आवास आवंटित करने पर खुशी जताई
समाचार इंडिया। हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वर्ष 2023, 24 में 33 हजार 558 अतिरिक्त आवास आवंटित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करने के साथ ही ग्राम विकास मंत्री गिरिराज सिंह, मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। केंद्रीय मंत्री भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के विकास के प्रति संवेदनशीलता का उदाहरण है। उत्तराखंड को वित्तीय वर्ष 2023, 24 के लिए 33 हजार 558 अतिरिक्त आवास आवंटित किये गए हैं, इससे यहां की ग्रामीण जनता लाभांवित होगी।