Fri. Jan 24th, 2025

उफनाती काली नदी में बहे पिता- पुत्र

समाचार इंडिया। पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट क्षेत्र में काली नदी में पानी पीते समय एक आठ वर्षीय बालक का पैर फिसल कर नदी में जा गिरा। पुत्र को बचाने के लिए उफनाती नदी में उतरे पिता भी पुत्र के साथ नदी के लहरों में बह गया। ग्रामीणों और  पुलिस के राहत एवं बचाव दल ने पिता,पुत्र की खोज में अभियान चलाया लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल पाया। जानकारी के अनुसार भारत – नेपाल सीमा पर स्थित झूलाघाट क्षेत्र में  आज शाम 4 बजे के आसपास पुराना बाजार निवासी संतोष चंद(45) अपने पुत्र तनुज चंद (8) के साथ नदी किनारे के क्षेत्र में बकरी चुगाने गया था। इसी दौरान तनुज को प्यास लगी तो वह पानी पीने के लिए काली नदी किनारे पहुंचा और नदी से पानी पीने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और नदी में गिर गया। बेटे को नदी में गिरता देख पिता बेटे को बचाने के लिए उफनाती नदी में कूद गया , गयाऔर वह भी तेज बहाव में बह गया।  सूचना परझूलाघाट थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी  ने ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू अभियान शुरू किया  लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *