मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखें : रावत
समाचार इंडिया। बागेश्वर। मंडलायुक्त दीपक रावत ने डिग्री कॉलेज में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतदान कार्मिक तटस्थ होकर कार्य करें तथा शालीनता व चौक्कने होकर निर्बाध मतदान संपन्न कराये। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण अति आवश्यक है, इसलिए सभी मतदान कर्मी गहनता से ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण लें व सभी कार्यो में दक्ष हो ले, ताकि मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे। मंडलायुक्त व आईजी निलेश आनंद भरणे ने ईवीएम स्टॉग रूम व मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉग रूम व मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। इसके बाद मंडलायुक्त दीपक रावत ने कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारियों की बैठक ली व उप निर्वाचन की तैयारियों की विस्तृत जानकारियां ली।
उन्होंने शांतिपूर्ण सफलता से निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सभी को अग्रिम शुभकामनाएं दी। बागेश्वर विधानसभा के उप चुनाव में 188 बूथ है तथा विधानसभा क्षेत्र में 117973 कुल मतदाता है, जिसमें से 59897 पुरूष व 58076 महिला मतदाता है। विधानसभा को तीन जोन तथा 28 सेक्टरों में बांटा गया है।