भूस्खलन से मोटर मार्ग पर आवाजाही करना बना जानलेवा
समाचार इंडिया/ऊखीमठ। कालीमठ घाटी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से गुप्तकाशी – कालीमठ – चौमासी मोटर मार्ग पर जगह – जगह भूस्खलन होने से मोटर मार्ग पर आवाजाही करना जानलेवा बना हुआ है। मोटर मार्ग पर कई स्थानों पर मलवा आने तथा कई स्थान पर सरस्वती नदी का कटाव होने से मोटर मार्ग पर दरारें पड़ चुकी है जिससे दो स्थानों पर भविष्य में मोटर मार्ग का नामोनिशान मिट सकता है। मोटर मार्ग कई स्थानों पर कीचड़ में तब्दील होने से कालीमठ घाटी के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को जान हथेली पर रखकर आवाजाही करनी पड़ रही है।
मोटर मार्ग के रख – रखाव का जिम्मा सम्भाले लोक निर्माण विभाग द्वारा मोटर मार्ग पर हर समय यातायात बहाल करने के प्रयास तो किये जा रहे हैं मगर मोटर मार्ग पर कई स्थानों पर भारी भूधसाव होने से विभाग के प्रयास नाकाम साबित हो रहें है। जानकारी देते हुए प्रधान कविल्ठा अरविन्द राणा ने बताया कि गुप्तकाशी – कालीमठ – चौमासी मोटर मार्ग पर जगह – जगह बरसात का मलवा आने तथा मोटर मार्ग के निचले हिस्से में भूस्खलन होने से मोटर मार्ग पर सफर करना जानलेवा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि मोटर मार्ग पर विद्यापीठ व तल्ला कुणजेठी के निकट सरस्वती नदी के किनारे भूस्खलन होने से दोनों स्थानों पर भविष्य में मोटर मार्ग का बड़ा हिस्सा नदी में समा सकता है तथा मोटर मार्ग का नामोनिशान मिट सकता है। प्रधान कोटमा आशा सती ने बताया कि मोटर मार्ग पर जगह – जगह भूस्खलन जारी है तथा कालीमठ घाटी के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों सहित सिद्धपीठ कालीमठ आने वाले तीर्थ यात्रियों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता बलवन्त रावत ने बताया कि कविल्ठा व खोन्नू के निकट भी मोटर मार्ग पर भूधसाव होने से मोटर मार्ग गढ़डो में तब्दील होता जा रहा है। प्रधान जाल मल्ला त्रिलोक सिंह रावत ने बताया कि मोटर मार्ग पर सफर करना बड़ी चुनौतियों का समान करने से कम नहीं है क्योंकि मोटर मार्ग पर मलवा आने तथा भूस्खलन होने से ग्रामीणों को हिचौले खाकर मंजिल तक पहुंचना पड़ रहा है। दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग का कहना है कि मोटर मार्ग पर हर समय यातायात बहाल करने के लिए जेसीबी तैनात किया गया है तथा मूसलाधार बारिश के कारण सरस्वती नदी उफान पर आने से कई स्थानों पर भूधसाव होने से मोटर मार्ग पर अधिकांश स्थानों दरारें पड़ चुकी है बारिश थमने पर मोटर मार्ग के सभी स्थानों पर सुधारीकरण का कार्य शुरू किया जायेगा।
लक्ष्मण सिंह नेगी