चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र को मिली सड़कों की सौगातें
समाचार इंडिया। सतपुली । लोक निर्माण मंत्री और चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल महाराज ने केंद्रीय सड़क और अवसंरचना निधि के अंतर्गत केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में तीन सड़कों की स्वीकृति मिलने पर खुशी जताई है। लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा की इन सड़कों के बनने से लोगों को आवाजाही करने में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सड़क और अवसंरचना निधि के अंतर्गत सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में 14.50 करोड़ की लागत से 16.25 किमी लंबी पाबौ-गड़ीगांव, पिनानी-दमदेवल मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बनने से लोगों की आवाजाही सुगम होगी। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने एकेश्वर ब्लाक के लिए 6.61 करोड़ की लागत से बनने वाली 7 किमी लंबी बैन्दूल मुसासु, तुनाखाल मोटर मार्ग को भी स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 26 करोड़ की लागत से 24 किमी लंबी मरचूला सराईखेत, बैजरों, पोखड़ा सतपुली पौड़ी मोटर मार्ग के डामरीकरण सुधारीकरण एवं सड़क सुरक्षा का कार्य किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।