कल इन चार जिलों ने बन्द रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
समाचार इंडिया। देहरादून। प्रदेशभर में बारिश जा दौर जारी है। मौसम केंद्र ने प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के इस चेतावनी को देखते हुए इन जिलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम विज्ञान केन्द्र, ने 24 अगस्त के लिए टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए चमोली, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और रूद्रप्रयाग जिले में 24 अगस्त को स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।