Tue. Sep 24th, 2024

अवैध अतिक्रमण हटाकर किया वृक्षारोपण

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के अन्तर्गत वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग सख्त हो गया है। रविवार को केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग द्वारा काली शिला व बुरूवा बीट के अन्तर्गत तीन स्थानों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाकर उन स्थानों पर वृक्षारोपण कर दिया गया है। जानकारी देते हुए केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के ऊखीमठ / गुप्तकाशी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी के नेतृत्व में रेंज की कालीशिला बीट एवम् बुरुवा बीट में वन भूमि पर हुए 03 अतिक्रमणों जिन पर प्राधिकृत अधिकारी/ प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की कोर्ट में पूर्ण सुनवाई होने के उपरांत दिनांक 25 जुलाई को निर्गत बेदखली आदेश के क्रम में अतिक्रमित वन भूमि को खाली करने के लिए 2 टीमों का गठन किया गया जिसमे 1 टीम के द्वारा कालीशिला बीट मल्ला कालीफाट II कक्ष संख्या 1 से 2 अतिक्रमणों को खाली कर 0.045 हैक्टेयर वन भूमि विभागीय कब्जे में लेकर वृक्षारोपण किया गया।

दूसरी टीम द्वारा बुरुवा बीट, ऊखीमठ II कक्ष संख्या 9 की 0.018379 हैक्टेयर वन भूमि से 1 अतिक्रमण को हटाकर विभागीय कब्जे में लेकर वृक्षारोपण किया गया। दोनो टीमों के द्वारा कुल 0.063379 हैक्टेयर वन भूमि विभागीय कब्जे में ली गई है। जाकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी ने बताया कि वन विभाग की भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा न्यायालय के आदेशों के अनुसार वन विभाग की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की शुरुआत हो चुकी है। उनका कहना है कि जिन लोगों के द्वारा वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है उन्हें विभाग द्वारा समय – समय पर नोटिस देकर सचेत किया जाता है मगर अतिक्रमण करने वाले विभाग द्वारा जारी नोटिसो पर अमल ही नहीं करते हैं।

लक्ष्मण सिंह नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *