Tue. Sep 24th, 2024

आपदा प्रभावितों को दी आर्थिक सहायता

logo

समाचार इंडिया। गोपेश्वर। मौसम के हालात में हल्की  सुधार होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। जिले के आपदा प्रभावित गांवों में प्रशासन की टीम राहत कार्यो में जुटी है। आपदा प्रभावित गांव कीरूली, कांडा, कौंजपोथनी, महेरगांव, अगथला, बाटुला, गडोरा, नौरख इत्यादि गांवों के 102 परिवारों को अहेतुक सहायता के रूप में प्रति परिवार 5000 की दर से 5.10 लाख की राहत धनराशि का वितरण किया गया है। प्रभावित गांवों में राशन किट वितरण के साथ ही चिकित्सकों की टीम निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर रही है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर मजदूर लगाकर प्रभावित लोगों के घरों से मलबा साफ करवाया जा रहा है। विद्युत व पेयजल सप्लाई को सुचारू करने का काम जारी है। जल संस्थान द्वारा टैंकरों के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की जा रही है। राहत शिविरों में ठहराए गए प्रभावित लोगों की भोजन व्यवस्था हेतु निःशुल्क कैंटीन सुविधा संचालित की गई है। राहत शिविरों में छोटे बच्चों को दूध एवं पोषाहार भी वितरण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *