Tue. Sep 24th, 2024

धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य सरकार के सलाहकार समूह की बैठक

समाचार इंडिया/देहरादून। उत्तराखंड राज्य आगामी दिसंबर माह में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की रूप रेखा तैयार करने के लिए आज देहरादून में राज्य सरकार के सलाहकार समूह की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्यमंत्री के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और शासन के वरिष्ठ अधिकारी समेत राज्य के उद्योगपति सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आगामी दिसंबर माह में प्रस्तावित है। इस बार राज्य सरकार का लक्ष्य वर्ष 2018 में हुई इन्वेस्टर्स समिट से दोगुना निवेश पाने का है।

मशरूम घरेलू उत्पाद परियोजना
जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार स्थित ध्रुवपुर में उत्तराखंड मशरूम घरेलू उत्पाद परियोजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंतर्गत ध्रूवपुर में मशरूम उत्पादन एवं उससे बनने वाले उत्पादों के लिए ट्रेनिंग सेंटर की आधारशिला रखी गई। इस अवसर पर  राणे ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की असीम संभावनाओं के साथ-साथ मशरूम का अच्छा उत्पादन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *