Tue. Sep 24th, 2024

तीरथ सिंह रावत ने ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने विकास खंड अगस्त्यमुनि के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कमेड़ा में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम में प्रतिभाग कर शहीद सैनिकों के परिजनों को शाॅल भेंटकर सम्मानित किया तथा शहीदों के सम्मान में शिला फलकम स्थापित किया गया तथा वृक्षारोपण करते हुए पंचप्रण की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गढ़वाल सांसद ने उपस्थित ग्रामीणों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि पूरा देश आज प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें देश की रक्षा में बलिदान हुए वीर स्वतंत्रता सैनानियों के सम्मान में सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर उनके सम्मान एवं स्मरण में वृक्षारोपण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि एक मां हमारी जिसने हमें जन्म दिया है दूसरी मां हमारी धरती मां है जो हमारा लालन-पोषण कर रही है। तथा इसी के सम्मान के लिए देश की सुरक्षा में शहीद वीर सैनानियों को याद व स्मरण करते हुए उनके घर आंगन की मिट्टी में एक कलश में एकत्रित किया जा रहा है जिसे देश की राजधानी में पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहीदों के सम्मान में अमृत वाटिका भी बनाई जा रही है तथा वीर शहीदों के नामों की पट्टिका भी लगाई जा रही है तथा इन स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने शहीद सैनिक विजय सिंह राणा के परिजन सुरेेंद्र सिंह राणा तथा शहीद मनसाराम थपलियाल की पुत्रवधू आशा देवी, शहीद कुंवर सिंह की पुत्रवधू दीपा देवी को शाॅल भेंटकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने उपस्थित ग्रामीणों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में पूरे देश में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों के सम्मान एवं स्मृति में शिलापट स्थापित करते हुए वृक्षारोपण भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि पूरा देश आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तथा प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश रक्षा में अपना सर्वोच्च न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जो सभी के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है तथा आम जनमानस के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है तथा जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल पहुंचाया जा रहा है।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम जनपद के सभी 336 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर देश रक्षा में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में शिलापट स्थापित करते हुए उनके स्मरण में वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसके साथ ही अमृत वाटिका भी निर्मित की जा रही है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवान, जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र लाल, घनश्याम पुरोहित, सुभाष पुरोहित, ग्राम प्रधान कमेड़ा सुनीता देवी, ग्राम प्रधान मयकोटी अमित प्रदाली, जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, परियोजना प्रबंधक ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) बीके भट्ट, कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी, खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट, स्थानीय ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

लक्ष्मण सिंह नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *