Tue. Sep 24th, 2024

स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी को किया सम्मानित

समाचार इंडिया। उत्तरकाशी। जिले में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला कार्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करने के साथ ही विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान तथा जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रिया लाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और संघर्ष से प्रेरणा लेकर देश के विकास व समाज की बेहतरी हेतु ईमानदारी से जुटे रहने और सामाजिक बुराईयों के खिलाफ एकजुटता से लड़ने का संकल्प व्यक्त किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर वृक्षारोपण, के साथ ही सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया और ग्राम पंचायत स्तर पर ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के अंतिम दौर के कार्यक्रम भी आज संपन्न कराए गए। स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों एवं नागरिकों ने देशभक्ति के नारों के साथ नगर के मुख्य मार्गों पर प्रभातफेरी निकाली और प्रातः 9 बजे सभी विद्यालयों, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कलक्ट्रेट में आयोजित मुख्य समारोह में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने ध्वजारोहण किया। प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में जिले के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रिया लाल को मुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान एवं जिलाधिकारी ने शॉल भेंट एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रा. बालिका इंटर कॉलेज, गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर की छात्राओं द्वारा देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इस मौके पर रेडक्रास समिति के उपाध्यक्ष अशोक सेमवाल, सुरेन्द्र सिंह दानू, जयराम बिजल्वाण ने भी ने भी गीत-संगीत के माध्यम से आजादी के जश्न को नया आयाम दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *