Tue. Sep 24th, 2024

स्वतंत्रता संग्राम के ज्ञात-अज्ञात नायकों को किया नमन

logo

समाचार इंडिया। हरिद्वार। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  भारत भूषण, मेयर सुश्री अनीता शर्मा, जिलाधिकारी  धीराज सिंह गर्ब्याल ने सोमवार को शहीद दिवस के अवसर पर कोतवाली हरिद्वार के सामने स्थित भल्ला पार्क में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमर शहीद जगदीश वत्स सहित स्वतंत्रता संग्राम के ज्ञात-अज्ञात नायकों को भारत माता की जय, वन्देमातरम् के बीच श्रद्धां-सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये स्वतंत्रंता संग्राम सेनानी  भारत भूषण ने अमर शहीदों का उल्लेख करते हुये कहा कि अमर वह होता है, जो शरीर के बन्धन से ऊपर उठकर देश की सेवा में तत्पर रहता है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम का उल्लेख करते हुये बताया कि तत्समय भारत माता को आजाद कराने के लिये, जब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुबह ही घर से निकल पड़ते थे, तो शाम को वे घर पहुंचें या न पहुंचें, कुछ भी निश्चित नहीं रहता था, सब कुछ अनिश्चिता के कुहासे में रहता था। उन्होंने कहा कि भारत माता के लिये प्राण न्यौच्छावर करने का अवसर सभी को नहीं मिलता है।
मेयर सुश्री अनीता शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग व बलिदान की वजह से ही आज हम सभी आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। जिलाधिकारी  धीराज सिंह गर्ब्याल ने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश को आजाद कराने में जो अपने प्राणों की आहूति दी, उसी के परिणामस्वरूप हमारा देश आजाद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *