Tue. Sep 24th, 2024

आपदा प्रभावितों को दी राहत राशि

logo

समाचार इंडिया। नैनीताल।  तहसील हल्द्वानी के आपदा 123 और तहसील नैनीताल  146 प्रभावितों को आर्थिक धनराशि  14.81 लाख का वितरण किया गया । जिसमें तहसील हल्द्वानी- 145 परिवारोें को धनराशि  7.25 लाख, तहसील नैनीताल के 79 परिवारों, को धनराशि  3.95 लाख, तहसील कालाढूंगी के 20 परिवारों को धनराशि रू॰ 1.00 लाख,तहसील लालकुआं के 03 परिवारों को धनराशि 0.15 लाख तथा तहसील रामनगर के 91 परिवारों को, धनराशि  2.32 लाख, 01 आंशिक कच्चा भवन क्षति धनराशि  0.04 लाख, तथा मुर्गी के चूजों की क्षति पर राहत धनराशि 0.07 लाख की धनराशि का वितरण किया गया। तहसील हल्द्वानी में 123 तथा तहसील नैनीताल में 146 प्रभावितों को राशन किटों तथा 08 परिवारों को बर्तन व अन्य सामग्री दी गई। वर्तमान में हल्द्वानी के 4 परिवार एवं नैनीताल के 25 परिवार राहत शिविरों में निवासरत हैं। जनपद नैनीताल में दिनांक 8 व 9 अगस्त, 2023 को हुई अतिवृष्टि से घटित आपदा के उपरान्त राजस्व विभाग एवं अन्य हितभागी विभागों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित एवं तात्कालिक रूप से राहत व बचाव कार्य सम्पादित किये गये। मुख्य रूप से अतिवृष्टि के कारण तेज जल प्रवाह से उफनाए कल्सिया व रकसिया नालों के कारण आस-पास के क्षेत्रों में हुए जलभराव एवं सार्वजनिक परिसम्पत्तियों की क्षति को दुरूस्त करने का कार्य निरन्तर रूप से किया जा रहा है। अत्यधिक प्रभावित परिवारों को राहत कैम्पों में भोजन, स्वास्थ्य परीक्षण सम्बन्धी सेवाएं निरन्तर प्रदान की जा रही हैं तथा पेयजल आपूर्ति बाधित क्षेत्रों / परिवारों को टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति कराई जा रही है। नालों में आये सिल्ट / मलबे का निस्तारण करते हुए जल प्रवाह को सुचारू रखें जाने कार्य गतिमान है। साथ-साथ जनपद के अन्य पर्वतीय एवं मैदानी क्षत्रों में टीमें भ्रमण करते हुए राहत कार्य कर रही हैं। नगर निगम, हल्द्वानी के पर्यवरण मित्र एवं श्रमिकों की टीम द्वारा वार्ड संख्या 46 एवं अन्य वार्डों में वृहद सफाई अभियान चलाते हुए मलबा / कूड़ा निस्तारण व विसंक्रमण कार्य किया गया। राहत शिविर, नगर निगम इंटर कॉलेज, काठगोदाम में प्रभावितों के भोजन हेतु कम्यूनिटी किचेन का दिनांक 13 अगस्त, 2023 को भी संचालन किया जा रहा है। रकसिया / कल्सिया नाले एवं राजमार्ग संख्या-41 के किमी0 79 पर चोरगलिया में सूखी नदी में डायवर्जन / अवरोधों की सफाई का कार्य जे. सी. बी. / पोकलैण्ड मशीनों के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। निहाल नाला, विदरामपुर, कालाढूंगी में लोनिवि हल्द्वानी द्वारा हल्द्वानी – कालाढूगी मार्ग पर सुरक्षात्मक कार्यों का सम्बन्धित अभियंताओं के साथ उप जिलाधिकारी व तहसीलदार कालाढूँगी द्वारा निरीक्षण किया गया। ई ई जल संस्थान रवि शंकर लोशाली ने बताया कि ब्यूरा, टंगरा, नईबस्ती काठगोदाम में जलापूर्ति बहाल ही गई है। दमवादूँगा गुरुतेग कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति बहाली का कार्य गतिमान है। ईई सिंचाई अमित बंसल ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में सिंचाई विभाग द्वारा 02 पोकलैंड व 03 जेसीबी मशीन से सफाई व चैनलाइज़शन का कार्य जारी है। 02 पोकलैंड मशीन कलसिया नाले में, 01 जेसीबी मशीन रकसिया नाले में, 01 जेसीबी मशीन गौला बैराज, 01 जेसीबी मशीन प्रेमपुर लोशज्ञानी तथा 01 जेसीबी मशीन से सुशीला तिवारी अस्पताल के पीछे की फीडर कैनाल में सफाई का कार्य जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *