Tue. Sep 24th, 2024

तिरंगा फहराने के साथ निकाली मिट्टी यात्रा

समाचार इंडिया/उत्तरकाशी। सीमांत उत्तरकाशी जिले में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान का उल्लास दिनों-दिन गहराता जा रहा है। आज जिले में अनेक स्थानों शिला फलकम स्मारक की स्थापना करने के साथ ही पंच प्रण शपथ लेने और अमृत वाटिका का निर्माण जैसी गतिविधियां हर्षोंल्लास के साथ आयोजित की गईं। इस मौके पर अनेक स्थानों पर तिरंगा फहराने के साथ ही भव्य आयोजन करते हुए मिट्टी यात्रा निकाली गई। इन आयोजनों में महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के दौरान जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय में 15 अगस्त तक अनेक कार्यक्रम आयोजित कर स्मारक स्थापना, अमृत वाटिका की स्थापना, वीरों का वंदन, मिट्टी यात्रा आदि कार्यक्रम होंगे। 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा‘ फहरायए जाने का कार्यक्रम भी तय हुआ है। अभियान को लेकर जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों तक लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले दिन से ही बडी संख्या में लोग इस अभियान में जुटते जा रहे हैं।

अभियान के दूसरे दिन आज जिले के अनेक गांवों में समारोहपूर्वक शिलाफलकम स्मारक की स्थापना कर वीर शहीदों को नमन किया गया और अमृत वाटिका का निर्माण किया गया। अनेक जगहों पर लोगों ने हाथ में मिट्टी लेकर पंच प्रण शपथ ली और गांव की मिट्टी लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक तिरंगे के साथ मिट्टी यात्रा निकाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *