Tue. Sep 24th, 2024

पशुओं और वर्तमान तक किया गया टीकाकरण की जानकारी ली

logo

समाचार इंडिया/टिहरी। जिला कलेक्ट्रेट की वीसी कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निराश्रित परित्यक्त गोवंश के लिए कांजी हाउस गोसदनों की स्थापना के लिए चरणबद्ध अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली गई तथा गोसदन स्थापना के लिए चिन्ह्ति भूमि हस्तांतरण के प्रकरणों को तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही गोसदनों के संचालन के लिए इच्छित गैर सरकारी संस्थाओं को प्रबन्धकीय कार्य के लिए भूमि आंवटन के प्रस्ताव अधिनियम के अनुसार कमेठी में प्रस्तावित करने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर जनपद में लम्पी स्किन डिजीज से प्रभावित पशुओं एवं वर्तमान तक किया गया टीकाकरण की जानकारी ली गई। लम्पी स्किन डिजीज निवारण के लिए टीकाकरण को बढ़ाने एवं जन जागरूकता हेतु प्रचार- प्रसार करने तथा प्रतिदिन किये गये टीकाकरण की निगरानी के निर्देश दिये गए। सबसे ज्यादा ठीकाकरण करवाने वाले को प्रोत्साहित करने को कहा गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशुतोष जोशी ने बताया कि जनपद में निराश्रित परित्यक्त गोवंश के सर्वे का कार्य कर लिया गया है। इसके साथ ही गोसदनों के लिए भूमि चिन्ह्किरण का कार्य एसडीएम/ईओ नगरपालिका व नगर पंचायतों के द्वारा कर लिया गया है। बताया कि इस के लिए तृतीय चरण की कार्यवाही हेतु समिति गठित कर ली गई है। बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, डीडीओ सुनील कुमार, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी भौतिक रूप उपस्थित रहे, जबकि सभी एसडीएम और ईओ नगरपालिका/नगर पंचायत वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *