Tue. Sep 24th, 2024

16 साल बाद अगस्त्यमुनि में अस्थि रोग विशेषज्ञ की तैनाती

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में 16 साल बाद अस्थि रोग विशेषज्ञ की तैनाती कर दी है। डाॅ. सचिन प्रभाकर चैबे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में बतौर अस्थि रोग विशेषज्ञ कार्यभार ग्रहण कर दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में तैनात डाॅ. सचिन प्रभाकर चैबे द्वारा आर्थोपेडिक्स में पोस्ट ग्रेजूएशन पूर्ण करने के उपरांत गत अप्रैल माह में जनपद में पुनः अपना योगदान दिया था, जिसके उपरांत वे श्री केदारनाथ यात्रा व पीएचसी ऊखीमठ में अपनी सेवाएं दे रहे थे। बताया कि उनकी विशेषज्ञता के दृष्टिगत व्यापक जनहित में उनकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में तैनाती की गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में अस्थि रोग विशेषज्ञ की तैनाती होने के बाद अब केदारघाटी के वाशिंदों को जिला चिकित्सालय जाने से राहत मिल जाएगी, वहीं जिला चिकित्सालय में अस्थि रोग से संबंधित मरीजों का दबाव में भी कमी आएगी। यहां यह भी उल्लेख करना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में स्वास्थ्य सेवाओं की सुदृढिकरण की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत इसी वर्ष वहां जनरल सर्जन, सोनोलॉजिस्ट की तैनाती भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *