Tue. Sep 24th, 2024

जनता से संवाद कर समस्याओं को सुना

logo

समाचार इंडिया/उत्त्तरकाशी। जनता और पुलिस के मध्य बेहतर सामंजस्य स्थापित करने, पब्लिक फ्रैंडली पुलिसिंग एवं आमजनता की पुलिस से सम्बन्धित समस्याओं के तुरन्त निस्तारण के लिए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा आज दिनांक 08.08.2023 को कोतवाली उत्तरकाशी पर जनसंवाद/थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में उनके द्वारा जनता से सीधे संवाद कर उनकी शिकायत व समस्याओं को सुना गया, बेहतर पुलिसिंग के लिए सभी जनता के गणमान्य लोगों एवं पत्रकार बन्धुओं से सुझाव लिए गये, लोगों द्वारा उत्तरकाशी पुलिस की नशे के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम “उदयन” की प्रशंसा करते हुये एस0पी0 सर् से उत्तरकाशी में नशे को जड़ से खत्म करने की अपील की गई साथ ही शहर में ट्रैफिक से सम्बन्धित समस्याओं से भी अवगत कराया गया। युवा पीढी में बढ रहे नशे के कुप्रचलन पर चिंता जाहिर करते हुये एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि नशे के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस बेहद गम्भीर है, हमारी पुलिस टीम अवैध नशे के कारोबारियों पर लगातार नकेल कस रही है, पिछले करीब 01 साल से हमारे जनपद में NDPS Act के 34 मामलों में 47 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें लगभग 17 किलों चरस, 210 ग्राम स्मैक तथा 3 किलो अफीम की बरामदगी तथा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 51 मामलों में 62 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे करीब 144 पेटी अंग्रेजी शराब, 150 लीटर कच्ची शराब व 17 पेटी बीयर की बरामद की गयी हैं। पुलिस द्वारा नशे के दुष्प्रभाव के प्रति लगातार जनजागरुकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं, अब तक जनपद में 82 % छात्र/छात्राओं व 73% जनता के लोगों को जागरुक किया जा चुका है। नशे के खिलाफ इस जंग में उनके द्वारा आमजन से सहयोग करने का आह्वान किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि जो नशे के खिलाफ आगे आएंगे ऐसे लोगों को लगातार प्रोत्साहित व सम्मानित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *