Tue. Sep 24th, 2024

तुंगनाथ धाम में पूजा-अर्चना व जलाभिषेक कर मांगी मन्नत

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। सावन महीने के चौथे सोमवार को तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर के स्वयंभू लिंग पर जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना की। सावन महीने के तीसरे सोमवार को मूसलाधार बारिश के बाबजूद भी 9 सौ 79 तीर्थ यात्रियों के तुंगनाथ धाम में पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर मन्नत मांगी। अभी तक तुंगनाथ धाम में 58 हजार से अधिक तीर्थ यात्री तुंगनाथ धाम पहुँच चुके हैं जो कि उत्तराखण्ड राज्य गठन के बाद सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। 26 अप्रैल को भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलने के बाद तुंगनाथ धाम में रिकॉर्ड तोड़ यात्रियों के पहुंचने से मन्दिर समिति की आय में वृद्धि होने के साथ तुंगनाथ घाटी के तीर्थाटन – पर्यटन व्यवसाय में भी इजाफा हुआ है। तुंगनाथ धाम पंच केदारो में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात है तथा तुंगनाथ धाम में भगवान शंकर के भुजाओं की पूजा की जाती है। तुंगनाथ धाम तुंगनाथ धाम रावण शिला व चन्द्र शिला के मध्य सुन्दर मखमली बुग्यालों के बीच बसा हुआ है। चोपता – तुंगनाथ 4 किमी पैदल मार्ग को प्रकृति ने अपने वैभवो का भरपूर दुलार दिया है इसलिए तुंगनाथ घाटी में वर्ष भर सैलानियों का आवागमन जारी रहता है। जानकारी देते हुए तुंगनाथ धाम के प्रबन्धक बलवीर नेगी ने बताया कि अभी तक तुंगनाथ धाम में 26 हजार 897 पुरुष, 17 हजार 953 महिलायें, 12 हजार 525 नौनिहाल व 947 साधु – सन्यासी तुंगनाथ धाम में पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि अप्रैल, मई व जून में प्रति दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने तुंगनाथ धाम पहुंचकर पूजा – अर्चना की मगर जुलाई माह से तुंगनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है तथा सावन मास में हर सोमवार को स्थानीय श्रद्धालु तुंगनाथ धाम पहुंच रहे हैं। बताया कि सितम्बर माह से पुनः तुंगनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो सकता है। वेदपाठी गीता राम मैठाणी ने बताया कि तुंगनाथ धाम की महिमा का वर्णन स्कन्द पुराण के केदारखण्ड में विस्तृत से किया गया है। उन्होंने बताया कि जो मनुष्य काम, क्रोध, लोभ, मोह, अंहकार का त्याग कर अपने श्रद्धा सुमन भगवान तुंगनाथ के चरणों में समर्पित करता है उसके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं।

लक्ष्मण सिंह नेगी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *