Tue. Sep 24th, 2024

भारी बारिश के चलते कई मकान आए खतरे की जद में

logo

समाचार इंडिया/चमोली। जोशीमठ विकासखंड के थेंग गांव में हुई अतिवृष्टि के चलते कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देर रात हुई भारी बारिश के चलते बड़ी मात्रा में काश्तकारी भूमि और आवासीय मकानों के समीप मलवा गया है जिससे गांव की पांच मकान खतरे की जद में आ गए हैं और लगभग सैकड़ो नाली काश्तकारी भूमि को भी क्षति पहुंची है ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी तहसील प्रशासन को दी गई है वही तहसील प्रशासन का कहना है कि सूचना के अनुसार राजस्व की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लेगी और अगर मकानों में रहने वाले लोगों को ज्यादा खतरा होगा तो उनके लिए सुरक्षित स्थानों पर रखने की व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *