Tue. Sep 24th, 2024

जिला पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया

logo

समाचार इंडिया/पिथौरागढ़। जिला पंचायत की सामान्य बोर्ड बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी की उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत सदस्यॊ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को उठाया गया। बैठक में सड़क, शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं प्रमुखता से छायी रही। जिपं सदस्यों ने वन भूमि हस्तांतरण न होने के कारण लंबित पड़े सड़क निर्माण कार्यों पर अपनी चिंता जाहिर की तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए वन भूमि हस्तांतरण के मामलों को शीघ्रता से निपटाया जाना चाहिये ताकि सड़क निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हो सके तथा जनता को उनका शीघ्र लाभ मिल सके।
जिपं सदस्यों द्वारा विद्यालयों में शिक्षकों व अन्य स्टाफ की कमी, जर्जर स्कूल भवनों व स्कूल मार्गो की मरम्मत न होने जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। वहीं कहा गया कि विद्यालय भवनों के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों को एसएमसी के माध्यम से न करवा कर निर्माण एजेंसी से करवाया जाय ताकि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनी रहे। वही जिपं सदस्यों द्वारा जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात शिक्षकों को जनपद मुख्यालय पिथौरागढ़ में अटैच किये जाने पर भी नाराजगी प्रकट की गयी। जिपं सदस्यों द्वारा लम्पी बीमारी से मरे गोवंशीय पशुओं का बीमा क्लेम सेटल नहीं होने जैसी समस्या को भी प्रमुखता से उठाया गया। इसके अलावा भी अन्य समस्याएं जिपं सदस्यों द्वारा उठाई गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चौधरी ने जिपं सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये । सभी संबंधित अधिकारियों ने जिपं सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा उठाई गई समस्याओं का हर सम्भव समाधान किया जायेगा। बैठक में जिपं सदस्यों द्वारा क्षेत्र की विकास योजनाओं की प्रगति के बारे में भी संबंधित अधिकारियों से जानकारी मांगी गयी। जिस पर संबंधित अधिकारियों द्वारा विकास योजना की प्रगति से जिपं सदस्यों का अवगत कराया गया। वही बैठक में राज्य वित्त/15वें वित्त के अंतर्गत प्राप्त धनराशि आवंटन पर भी चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *