Tue. Sep 24th, 2024

बारिश के कारण प्रभावित परिवारों व व्यवसायों को मुआवजा देने की मांग

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। भाजपा ऊखीमठ मण्डल महामंत्री दलवीर सिंह नेगी ने तहसील प्रशासन से मूसलाधार बारिश के कारण प्रभावित परिवारों व व्यवसायों को शीध्र उचित मुआवजा देने की मांग की है। क्षेत्र में निरन्तर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण केदार घाटी के बडासू में एक दर्जन व्यापारियों के होटल, ढांबो को भारी नुकसान हुआ है जबकि मदमहेश्वर घाटी के अन्तर्गत पीएमजीएसवाई के निर्माणाधीन सलामी – पाली सरूणा मोटर मार्ग पर सुरक्षा दीवालों का निर्माण न होने से कई मकानों व गौशालाएं खतरे की जद में आ गयी है तथा तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत पैंलिग में एक मकान को गम्भीर क्षति पहुंचीं है। जानकारी देते हुए भाजपा ऊखीमठ मण्डल महामंत्री दलवीर सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण केदार घाटी के बडासू में गजपाल सिंह, गब्बर सिंह, सूरज सिंह, बिक्रम सिंह, अवतार सिंह, जयवीर सिंह व बुद्धि सिंह सहित एक दर्जन होटल, ढाबे स्वामियों का भूस्खलन के कारण भारी नुकसान हुआ है जिससे उनका व्यवसाय प्रभावित होने के साथ आजीविका भी खासी प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि मदमहेश्वर घाटी के अन्तर्गत पीएमजीएसवाई के निर्माणाधीन सलामी – पाली सरूणा मोटर मार्ग पर सुरक्षा दीवालों का निर्माण न होने से कई मकानों व गौशालाएं खतरे की जद में आ गयी है तथा तुंगनाथ घाटी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पैलिंग में एक मकान को गभीर क्षति पहुँची है। भाजपा ऊखीमठ मण्डल महामंत्री दलवीर सिंह नेगी ने तहसील प्रशासन से मूसलाधार बारिश के कारण प्रभावित परिवारों व व्यापारियों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। वही दूसरी ओर तहसील प्रशासन का कहना है कि भूस्खलन के कारण प्रभावित प्रभावित परिवारों व व्यापारियों के नुकसान का आकलन किया गया है तथा मानकों के अनुसार मुआवजा वितरित करने की कार्यवाही गतिमान है।

लक्ष्मण सिंह नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *