Tue. Sep 24th, 2024

चाकीसैंण तहसील का किया निरीक्षण

logo

समाचार इंडिया/पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने मंगलवार को चाकीसैंण तहसील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील में साफ-सफाई व कार्यालय में दस्तावेजों का रखरखाव सही नहीं पाये जाने पर उन्होंने नायब तहसीलदार की फटकार लगाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने तहसील के निरीक्षण के दौरान रजिस्टार कक्ष, आपदा कंट्रोल रूम, रिकार्ड रूम सहित अन्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ई-डिस्ट्रिक्ट कक्ष में दस्तावेजों का रखरखाव सही नहीं पाये जाने पर संबंधित अधिकारी को व्यवस्थित रूप से दस्तावेजों को रखने को कहा। उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम व आपदा उपकरणों का निरीक्षण करते हुए संबंधित कार्मिकों को गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि तहसील में समय-समय पर निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर मुक्ता मिश्रा, नायब तहसीलदार यशोदानंद बड़थ्वाल, कानूनगो सुरज पाल, आरके प्रमोद पुंडीर, वरिष्ठ सहायक मोहन सिंह गुसांई सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *