Tue. Sep 24th, 2024

बच्चों में बढ रही नशे की प्रवृत्ति पर व्यक्त की चिंता

logo

समाचार इंडिया/बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि अवैध मादक पदार्थों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना है। अधिकारी समन्वय बनाकर पैनी नजर रखें। विद्यालयों में नियमित बच्चों के बैग चेक करें। मुख्य शिक्षाधिकारी सभी विद्यालयों को दिशा-निर्देश जारी करेंगे। मंगलवार को कलक्ट्रेट पर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने जिले में मादक पदार्थों पर नियंत्रण एवं निगरानी समिति की बैठक में मादक पदार्थो एवं बच्चों में बढ रही नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की। पुलिस को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। राजस्व, आबकारी एवं वन विभाग को अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती पर रोकेगा। उगाई जा रही भांग को नष्ट करेगा। इंटर व डिग्री कालेजों में एंटी ड्रग्स क्लबों को सक्रिय ककिया जाएगा। जागरूकता के लिए खेल व शिक्षाधिकारी को मैराथन दौड, साइकिल रेस सहित अन्य क्रियाकलाप कराने के निर्देश भी दिए। पुलिस व ड्रग्स निरीक्षक को मेडिकल स्टोरों में नियमित चेकिंग करेंगे। प्रतिबंधित दवा ब्रिकी रोकने और अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध मदिरा ब्रिकी एवं मदिरा की दुकानों में ओवर रेटिंग पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के साथ ही नाबालिकों को कतई मदिरा नहीं देने को कहा। नशामुक्त, पुनर्वास केंद्र के लिए खाली पड़े प्राथमिक विद्यालयों की सूची तलब की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *