Tue. Sep 24th, 2024

पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का लिए संकल्प

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल अगस्त मुनि के तत्वावधान में हरियाली देवी की तलहटी में बसी ग्राम पंचायत क्वांली के तौरियाल गाँव में विभिन्न प्रजाति के देव, फलदार व छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया गया। इस अवसर महिलाओं द्वारा अनेक धार्मिक, सांस्कृतिक व पर्यावरण पर आधारित भजनों व गीतों की शानदार प्रस्तुत दी गयी।

दास सेवा मण्डल अभी तक पांच दर्जन से अधिक तीर्थ स्थलों में देव, छायादार व फलदार पौधों का रोपण कर चुका है! हरियाली देवी की तलहटी में बसी ग्राम पंचायत क्वांली के तौरियाल गाँव में वृक्षारोपण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार की पहल पर हर गांव में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वेद पुराणों में प्रकृति को ही साक्षात् देवता माना गया है इसलिए हमें समय – समय पर धरती के खाली भूभाग को हरियाली से आच्छादित करने के लिए हर जनमानस को आगे आना होगा। उन्होंने बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल के प्रयासों की भूरि – भूरि प्रशंसा की। जिला पंचायत सदस्य रतूडा़ शीला रावत ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व आज पर्यावरण समस्या से जूझ रहा है इसलिए प्रकृति को हरियाली से आच्छादित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा रोपण से पोषण सहित अनेक योजनाये संचालित की जा रही। ऋषिकेश के महन्त नील कंठ महाराज के कहा कि महान तपस्वियों ने जगत कल्याण के लिए कई युगों तक वृक्षों के सानिध्य में बैठकर तपस्या की है इसलिए प्रकृति के संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा। प्रधान क्वीला संजय चौधरी ने अभी आगन्तुकों, बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए ग्रामीणों से रोपित पौधों के संरक्षण का आवाहन किया। बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल के अध्यक्ष चन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि सेवा मण्डल द्वारा तौरियाल गाँव के विभिन्न तोको व गगन चौधरी के फार्म हाउस में रूद्राक्ष, चन्दन,पारिजात, देवदार, मोरू, काफल, बाज सहित 311 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन देव राघवेन्द्र बद्री ने किया।

इस मौके पर पण्डित भूपेन्द्र बेजवाल, प्रधान संगठन ब्लॉक विजयपाल सिंह राणा, हर्षवर्धन बेजवाल, कार्तिक स्वामी मन्दिर उपाध्यक्ष बिक्रम नेगी, प्रमेन्द्र रावत, धीर सिंह नेगी, के के बिष्ट, महादेव मैठाणी, विजयपाल सिंह रावत, राजेन्द्र गोस्वामी, देवी प्रसाद गोस्वामी, देवी प्रसाद भटट्,वीरपाल नेगी, बल्लभ प्रसाद जसोला, गंगा राम सकलानी, बी पी बमोला ,आशुतोष नेगी, विनीता रौतेला, वन पंचायत सरपंच पीताम्बर चौधरी, बलवन्त सिंह चौधरी, महिला मंगल दल अध्यक्ष हेमा देवी,कविता देवी, दिलवर चौधरी, नमामि गंगे के डा0 पूजारानी,डा0 बिक्रम भारती,डा0 मनोज भटट्, गजेन्द्र रौतेला, वन दरोगा सन्तोष बडवाल, शिखा नेगी, सहित बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल के पदाधिकारी, सदस्य विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, वन व नमामि गंगे की टीम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

लक्ष्मण सिंह नेगी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *