Tue. Sep 24th, 2024

भूस्खलन की चपेट में आकर 4 मकान ध्वस्त, 7 मवेशी जिंदा दफन हुए

समाचार इंडिया। नई टिहरी।  घनसाली। प्रदेश में बारिश आफत बन कर बरस रही है। भारी बारिश के चलते कई  मार्ग बन्द  होने से लोगों को आवाजाही करने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। विगत रात को टिहरी जिले के घनसाली में मूसलाधार बारिश के चलते हुए हुए भूस्खलन से चार आवासीय भवन  क्षतिग्रस्त हो गए और सात मवेशी मलबे में जिंदा दफन हो गए। परिजनों ने किसी तरह घरों से निकल कर अपनी जान बचाई। सामाजिक संगठनों सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने  शासन, प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। टिहरी जिले के भिलंगना विकासखंड बुढ़ाकेदार थाती कठुड का दूरस्थ कोट गांव में  भारी मूसलाधार बारिश के चलते भूस्खलन होने से चार मकान मनबे की चपेट में आ । घटना में  दो मकान पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गए और दो घरों के छत में मलबा आने  से क्षतिग्रस्त हो गए । हादसे में गोपाल लाल और नंदलाल के सात मवेशी मलबे में जिंदा दफन हो गए । समय रहते लोगों ने  भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही आपदा राहत और बचाव दल सहित प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। राजस्व उपनिक्षक गब्बर सिंह ने बताया कि गोपाल लाल, देवदास व दो और ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है।

घर  मलबे में दबने से  कमरे के अंदर बंधे सात पालतू पशुओं की मौत हो गई है।  उन्होंने बताया कि  सुंदर सिंह, उम्मेद सिंह के घर भी मलबे की चपेट में आकर  पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *