Tue. Sep 24th, 2024

रात्रि चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

समाचार इंडिया/पौड़ी/ जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने प्राथमिक विद्यालय बन्दूण में रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। चौपाल में ग्राम प्रधान बन्दूण अंजली देवी के द्वारा जिलाधिकारी के सम्मुख विभिन्न शिकायते रखी गई। जिसमें मुख्यतया गांव की पेयजल लाइन व श्रोत क्षतिग्रस्त होने पर जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी सतपुली को निर्देश दिए कि पीएमजीएसवाई और ठेकेदार के समझौते के अनुरूप विभाग या आपदा में शामिल करना सुनिश्चित करें। गांव में स्वास्थ्य केंद्र की मांग पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को भूमि चयनित करते हुए डीपीआर तैयार करवाने के निर्देश दिए हैं। पीएमजीएसवाई के द्वारा बन्दूण के ग्रामीणों का मुआवजा बनाने में हीलाहवाली पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई को 10 दिन के भीतर अमीन से सर्वे करवाते हुए मुआवजे के पात्र लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। गांव में 9 अंत्योदय कार्डधारक होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अभीतक एक भी घर को लाभ नहीं मिला है। जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व प्रशासन सतपुली को गांव में ऐसे गरीब परिवारों को चिह्नित करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ग्रामीणों की अन्य शिकायतों गांव में विद्युत विभाग की झूलती तारो व झुके हुए विद्युत पोलों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने विद्युत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कल शाम तक गांव की सभी विद्युत लाइनों को चेक करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें, किसी भी प्रकार की लापरवाही पर ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा व विभागीय अधिकारियों वार्षिक प्रविष्ठि में बेड एंट्री दी जाएगी। राजकीय इण्टर कालेज कामलखेत के दो शिक्षकों द्वारा सतपुली से आवागमन करने, शिक्षा की लाचार गुणवत्ता, ग्रामीण के शिकायत के अनुरूप कार्यवाही नहीं करने पर जिलाधिकारी ने खण्ड-शिक्षाधिकारी को सभी शिकायतों पर प्राथमिकता से निष्पक्ष कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। पीएमजीएसवाई द्वारा बन्दूण रोड को अनावश्यक रूप से गांव के आगे तक काटे जाने संबंधी क्लॉक प्रमुख की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम, पीएमजीएसवाई, जेई ब्लॉक को संयुक्त जाँच करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *