Tue. Sep 24th, 2024

आपदा सचिव और गढ़वाल कमिश्नर ने किया पुरोला क्षेत्र का सर्वेक्षण

logo

समाचार इंडिया। उत्तरकाशी । उत्तरकाशी के यमुना घाटी में बीते दिनों आई आपदा से यमुना घाटी के बड़कोट ,नौगांव ,पुरोला क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आए जिस कारण यहां के काश्तकारों की नगदी फसल  नदी के  बहाव से बह गई है। कई मकान खतरे की जद में है ।  आपदा सचिव रंजीत सिन्हा और गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने आज यमुना घाटी पुरोला क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का जायजा लिया और अधिकारियों को हर संभव मददत पहुंचाने को कहा। वही आपदा से हुए भारी नुकसान का आकलन करने के बाद जल्द से प्रभावितों को मुआवजा और निर्माण कार्य करने के निर्देश  जारी किए। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने  आपदा सचिव और गढ़वाल कमिश्नर को समस्या बताई साथ ही जिलाधिकारी ने जिले के सभी अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश  दिए और जिन इलाकों में बिजली पानी सड़कें क्षतिग्रस्त हुई है उन्हीं इलाकों को सड़क बिजली पानी और संचार सेवाओं को सुचारू करने  को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *