Tue. Sep 24th, 2024

आपदा प्रबन्धन की समीक्षा बैठक आयोजित की

logo

समाचार इंडिया/टिहरी। प्रदेश के वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना एवं पुर्नगठन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार एवं जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आपदा प्रबन्धन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। देर शाम को चली बैठक में कैबिनेट मंत्री ने मानसून सीजन /सम्भावित आपदा के दृष्टिगत सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रहने तथा 24 घण्टे अपने मोबाइल ऑन रखने के निर्देश दिये। कहा कि अब तक जितनी भी क्षति हुई है, उसका आंगणन एक सप्ताह में भेजना सुनिश्चित करें। कहा कि मानसून अभी लम्बा चलेगा, इसको चुनौती के तौर पर लें, कहीं से कोई शिकायत न आये। कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी, जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय से जनता के हित में कार्य करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने हेतु सभी आवश्यक आवश्यकताओं से अवगत कराने के निर्देश दिये। मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी, जनप्रतिनिधि अपेक्षा अनुरूप सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं, मंत्री ने अब तक की कार्यवाही से संतुष्ठी व्यक्त की गई। कहा कि उनके द्वारा फोन से लगातार आपदा को लेकर जनपद के संबंध में जानकारी ली जा रही है। जनपद में 300 आंशिक एवं 08 भवन पूर्ण क्षति हुई है, 01 मानव क्षति हुई, जिसमें सभी को मुआवजा दे दिया गया है। इसके साथ ही 77 पशुहानि हुई है, जिसमें 04 लाख 47 हजार मुआवजा दिया गया है। बताया कि जनपद में 63 जेसीबी तैनात हैं, 30 सैटेलाइट फोन सक्रिय हैं, 61 एम्बुलेंस/108 वाहन, 09 स्थाई एवं 54 अस्थाई हैलीपैड आपदा स्थिति के लिए तैयार हैं। जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा क्रमवार अधिकारियों से सार्वजनिक सम्पत्तियों को हुई क्षति की जानकारी ली गई। विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद चमोली में हुई दुर्घटना के जैसे अन्य कोई दुर्घटना न हो इसको लेकर जागरूक रहें तथा लोगों को भी जागरूक करते रहें। आरवीएनएल की सभी साइटो को चैक करने के निर्देश दिये गये। इससे पूर्व जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद चमोली में हुई दुघर्टना के चलते बुके और गार्ड ऑफ ऑनर लेने से मना किया गया। उनके द्वारा दिवंगत आत्माओं की शांति, परिजनों को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की गई।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जनपद प्रभारी मंत्री से लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई विभाग को धनराशि जल्द उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई। इस मौके पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, डीएफओ पुनित तोमर, सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम के.के. मिश्र, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, मीडिया प्रभारी पी.के.उनियाल, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी सहित विनोद रतूड़ी, खेम सिंह चौहान, देवेन्द्र बेलवाल, राजेन्द्र जुयाल, उदय सिंह रावत, गोपीराम चमोली, प्रताप राणा, सीएमओ मनु जैन, एसई लोनिवि एन.पी. सिंह, ईई एमआई बृजेश गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, डीएसओ अरूण वर्मा, मत्स्य अधिकारी गरीमा मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, ईई विद्युत अमित आनन्द, ईई जल संस्थान प्रशान्त भारद्वाज, ईई पेयजल निगम जीतमणि बेलवाल, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, ईई पीएमजीएसवाई पवन कुमार एवं आर.पी. पन्त, ईई ग्रा.नि.वि. मीनल गुलाटी, जिला सेवायोजन अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में मौजूद रहे, जबकि अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े रहे। कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने उत्तरकाशी जाते हुए एनएच-94 पर क्षतिग्रस्त कार्याे का निरीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *