Tue. Sep 24th, 2024

सतपाल महाराज ने किया भीमगोड़ा बैराज का निरीक्षण

समाचार इंडिया।हरिद्वार।  सिंचाई, पर्यटन और लोनिवि मंत्री  सतपाल महाराज ने आज हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज का निरीक्षण किया और विगत दिनों पानी की तेज बहाव के चलते टूटे गेट नंबर 10 का तत्काल मरम्मत के निर्देश अधिकारियों को दिए। गौरतलब है कि गत दिनों टिहरी बांध से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद गंगा में उफान आने के बाद हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज के गेट खोलने के  दौरान तेज बहाव के चलते गेट नंबर 10 टूट गया था।  सतपाल महाराज ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री को पत्र लिखकर  नंबर 10 शीघ्र बदलने के लिए कहा है। सतपाल महाराज ने बताया गेट नंबर 10 पहले से ही बदला जाना प्रस्तावित था अतः दो-तीन दिन में नया गेट लग जाएगा। गेट टूटने से आगे किसी प्रकार की कोई हानि की संभावना नहीं है । उन्होंने कहा कि हरिद्वार में आई बाढ़ को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की है इसके लिए केंद्र से सहायता की मांग की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *