Tue. Sep 24th, 2024

सतपुली में किया तहसील दिवस का आयोजन

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। बारिश के चलते संग चिकित्सालय सतपुली में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी सपली संदीप कुमार ने की वही तहसील दिवस में लोगों ने विभिन्न मुद्दे उठाए पानी बिजली आपदा सड़क जिसमें की क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा ने प्रमुखता से मुद्दों को उठाया जिसमें संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में एक्स रे मशीन तथा सतपुली नगर पंचायत में आधार केंद्र खोलना साथ ही रा. जनता इंटर कॉलेज मौदाणी के प्रबंध समिति के चुनाव कराना और सतपुली के नौजवान युवाओं को गोताखोर में नियुक्ति को लेकर प्रार्थना पत्र जिस पर शीघ्र निस्तारण करने का जिलाधिकारी संदीप कुमार ने आश्वासन दिया। इस मौके पर 35 लोगों ने अपनी अपनी समस्या रखी जिसमें 21 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। वही पूर्व प्रधान प्रताप सिंह नेगी ने चौमासूधार सड़क व पानी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। इस बीच पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के साथ भी नोकझोंक हुई जिसको उप जिला अधिकारी संदीप कुमार ने शांत कराया। तहसील दिवस में महिलाओं ने पीने की पानी की समस्या को प्रमुखता से उप जिलाधिकारी के समक्ष रखा। वहीं इस तहसील दिवस में 8 विभाग नदारद रहे जिस पर उप जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। अनुपस्थित रहने वाले डीपीआरओ पौड़ी व पौड़ी पेयजल निगम कोटद्वार पीडब्ल्यूडी पौड़ी पीडब्ल्यूडी पावो ओके सर शिक्षा विभाग जलागम पौड़ी डी डी ओ पौड़ी सहित निर्देशित करते हुए  लिखित निर्देश दिए। कोटली गांव का ट्रांसफार्मर मलेठी गांव में फलदार एवं बारिश के चलते वृक्ष खेत का नुकसान, तहसील परिसर में पानी की समस्या, बाजार के आसपास बने गड्ढों का होना, पढ़ाया गांव में पुस्ते का निर्माण तथा नगर पंचायत क्षेत्र में 10:00 बजे रात तक डीजे चलने की मांग भागवती रावत ने उठाई। इस शिविर में जोगेश घनशाला सुमित रावत, एडवोकेट हरि सिंह, पूर्व मल्ली मलिक राज डोबरियाल, चमोली सेंण, सतपुली थानाध्यक्ष लाखन सिंह, पुलिसकर्मी संजय नेगी तथा राजस्व उप निरीक्षक इस्माइल खान, अतुल बलोदी, स्वाति अमित पटवाल उप निरीक्षक सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे शिविर का संचालन तहसीलदार सतपुली सुधा डोभाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *