Tue. Sep 24th, 2024

हरेला पर्व के अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। राज्य के सभी जिलों में हरेला पर्व के अवसर पर बड़े स्तर पर पौधरोपण किया जा रहा है, जिसमें वन और उद्यान विभाग लोगों को फलदार, छायादार और औषधीय पौधे वितरित कर रहा है। हरेला पर्व के अवसर पर नैनीताल जिले में जिला न्याधीश सुजाता सिंह और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बीनू गुलयानि ने फलदार, औषधीय और छायादार पौधों का रोपण किया। वहीं, उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के बसुंगा गांव में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने ग्रामीणों और अधिकारियों के साथ मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये। ऋषिकेश के आई.डी.पी.एल इंटर कॉलेज में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने हरेला पर पौधरोपण किया। उधर, टिहरी जिले में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पूजा-अर्चना कर पौध रोपण की शुरुआत की। वहीं, रूद्रप्रयाग जिले के ग्राम पंचायत पाली सरूणा में हरेला पर्व पर ग्रामीणों ने विभिन्न तोको में फलदार और छायादार पौधों लगाये। चम्पावत जिले के टनकपुर और लोहाघाट के विभिन्न स्थानों पर भी पौधरोपण किया गया। उधर, चमोली जिले में वन विभाग और स्वयंसेवी संस्थाओं ने हरेला पर बड़े स्तर पर पौधरोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *