Tue. Sep 24th, 2024

धामी ने कैथ लैब का किया लोकार्पण

समाचार इंडिया/देहरादून। आज राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैथ लैब का लोकार्पण किया है। इसके तहत आईसीयू, मैमोग्राफी युनिट एवं डिजिटल रेडियोग्राफी मशीन का लोकार्पण किया गया। कैथ लेब से हार्ट के मरीजों को एंजियोग्राफी एंजियोप्लास्टी की सुविधा मिल सकेगी, हालांकि देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में पीपीपी मोड पर एक कैथ लैब का संचालन किया जा रहा है, लेकिन पहली बार दून अस्पताल में बनाई गई कैथ लैब राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाएगी, दून अस्पताल में मैदानी जिलों कि ही नहीं बल्कि पर्वतीय जिलों से भी कई मरीज रोजाना आते हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार की बदौलत स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर किया जा रहा है एक तरफ जहां ऋषिकेश में एम्स में उन्होंने 100 करोड़ के मेडिकल केयर यूनिट का शिलान्यास किया, वही दून अस्पताल में कैथ लैब का लोकार्पण किया, जिससे मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि दो दशक पहले देश में 100 करोड़ की आबादी में एक एम्स होता था जबकी आज एक करोड़ की जनसंख्या में एक ऐम्स है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *