Tue. Sep 24th, 2024

कोटद्वार: मालन पुल जमीदोंज, यातायात ठप्प

समाचार इंडिया/कोटद्वार।  प्रदेशभर में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। कई दिनों से हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते हुए भू स्खलन से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिन्हें खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। भारी बारिश के चलते  पौड़ी जिले के कोटद्वार में मालन नदी पर बना भाबर को नगर से जोड़ने वाला प्रमुख मालन पुल आज सुबह जमीदोंज हो गया है। पुल टूटने से कई यातातात पूरी तरह से ठहर गया है। स्थानीय लोगों ने खनन को पुल टूटने का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि लगातार पुल के नीचे अवैध खनन होने से पुल को नुकसान पहुँचा है। इसे लेकर कई बार आगाह किया गया था, लेकिन खनन को रोकने के कोई प्रयास नहीं किए गए। पुल टूटने से सैकड़ों वाहनों की आवाजाही रुक गए हैं। वही भारी बारिश के चलते पनियाली नाला रौद्र रूप में आ गया। कौडिया के पास कई घरों में पानी घुस गया। इससे लोगों में अफ़रातफ़री मच गई। वहीं  केदारनाथ मार्ग पर भारी बारिश के चलते पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर गुजरात की एक 20 वर्षीय श्रद्धालु की मौत हो गई। उत्तरकाशी के मोरी नैटवाड़ में भारी बारिश के चलते हुए भू स्खलन से सेब का बगीचा क्षतिग्रस्त हो गया। इससे काश्तकारों को भारी नुकसान पहुंचा है। बद्रीनाथ मार्ग पर कई जगह मलबा आने से यातातात ठहर गया है। उधर मौसम विभाग ने प्रदेश में  16 जुलाई तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 15 और 16 जुलाई को प्रदेश भर में फिर से भारी से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है । वही पिछले 24 घंटे में भारी बारिश के चलते प्रदेशभर में 558 सड़क  बंद हो गई, जिसमें से 109 सड़कों को खोल दिया गया है।  सम्बंधित विभाग अन्य बन्द मार्गों को खोलने में जुटा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *