Tue. Sep 24th, 2024

केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर मांगा समर्थन

समाचार इंडिया/देहरादून। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री वह नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने आज हल्द्वानी में संपर्क समर्थन अभियान के तहत विभिन्न जगह कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और कई गणमान्य लोगों से मुलाकात की। भट्ट ने बुधवार को अपने संपर्क से समर्थन अभियान के तहत सर्वप्रथम हल्द्वानी शहर के प्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट व बुद्धिजीवी  नीरज शारदा  के आवास में पहुंचकर उनसे मुलाकात की और केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर समर्थन मांगा। जिसके पश्चात भट्ट ने प्रसिद्ध नृत्यांगना  सुजाता माहेश्वरी  से मुलाकात की और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को उनसे साझा किया। इसके अलावा कारगिल युद्ध में देश की रक्षा के खातिर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद मोहन सिंह की वीरांगना  उमा देवी जी के आवास में पहुंचकर उनसे मुलाकात की और संपर्क से समर्थन अभियान के तहत केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर उनसे समर्थन मांगा। जिसके पश्चात भट्ट ने बाइक से विश्व शांति का संदेश लेकर पूरे भारत सहित नेपाल और भूटान की यात्रा करने वाले युवा बाइकर  अवनीश राज्यपाल से संपर्क से समर्थन अभियान के तहत मुलाकात की। जिसके पश्चात  भट्ट ने कालाढूंगी विधानसभा के मुखानी मंडल के शक्ति केंद्र छोटी मुखानी के मंडल उपाध्यक्ष  अनुज भट्ट के आवास में संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक एवं बूथ अध्यक्षों को स्थानीय लोगों से मुलाकात की और केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को साझा किया। जिसके पश्चात जाएं मुखानी में श्याम अपार्टमेंट निवासी प्रोफेसर  नंद गोपाल साहू  से उनके आवास में मुलाकात करते हुए संपर्क से समर्थन अभियान के तहत केंद्र की योजनाओं को साझा किया। इस दौरान  भट्ट के साथ जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रकाश हर्बोला, भाजपा जिला महामंत्री नवीन भट्ट, रंजन बरगली, प्रदीप बिष्ट, हरिमोहन अरोड़ा, प्रताप रेकवाल, किशोर जोशी, राजेंद्र नेगी, हिमांशु मिश्रा, अलका जीना, गीता जोशीसहित कई पदाधिकारी व भाजपा के नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *