Tue. Sep 24th, 2024

तेज गति से विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए

logo

समाचार इंडिया/पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल ने मंगलवार को हुई भारी वृष्टि के कारण जनपद क्षेत्र अंतर्गत प्रभावित हुई मूलभूत सुविधाओं व जान-माल के संभावित क्षति के आकलन की समीक्षा को लेकर कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि मूलभूत सुविधाओं विद्युत, पेयजल व सड़क को प्राथमिकता के आधार पर सुचारू करना सुनिश्चित करें।बैठक में सम्बंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि विगत 18 घंटो अतिवृष्टि के कारण लोक निर्माण विभाग की 40 सड़को अवरुद्ध हुई। जिसमे से आज रात तक अधिकांश सड़को को यातायात के लिए सुचारू कर दिया जाएगा। जबकि लोनिवि की सतपुली-दुधारखाल मोटर मार्ग दो जगहों पर वाश आउट (पूर्ण क्षतिग्रस्त) होने के चलते कल बुधवार को जिलाधिकारी द्वारा इन क्षतिग्रस्त जगहों का निरीक्षण किया जाएगा। सभी बंद सड़कों को जिस गति से यातायात के लिए सुचारू किया जा रहा है इस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की सराहना की। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जनपद क्षेत्र अंतर्गत कुल 35 जगहों पर विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है जिसमें से 12 जगहों पर आज रात को विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। विद्युत आपूर्ति की धीमी गति पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिशासी अभियंताओं को तेज गति से विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए हैं। जल संस्थान के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यमकेश्वर क्षेत्र के आवई गांव को छोड़कर जल संस्थान की सभी लेने दुरुस्त है। आवई गांव में कल तक पेयजल आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां पर पेयजल आपूर्ति बाधित होती है वहां पर तत्काल प्रभाव से पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। जबकि नदियों में जल के जल स्तर के बढ़ने व पानी मे मिट्टी व गाद के चलते 7 पंपिंग स्टेशनों को अस्थाई रूप से रोका दिया गया है। नदी का जलस्तर कम होने पर इन पंपिंग स्टेशनों से पंपिंग कार्य शुरू कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनपद क्षेत्र अंतर्गत भारी वर्षा के कारण कुल 8 विद्यालयों के पुश्ते या स्कूल की दीवारे क्षतिग्रस्त हुई है। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारी वर्षा के कारण जिन विद्यालयों की स्थिति संवेदनशील बनी हुई है, ऐसे विद्यालयों के चिह्नीकरण के लिए तत्काल रैपिड सर्वे कराना सुनिश्चित करें। चेताया की छात्रों की सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर अगर किसी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। जिलाधिकारी ने आज के अपने निरीक्षण के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारों पर पड़े अनावश्यक मलबे के कारण यात्रियों के मन में अनावश्यक रूप से आपदा का भाव व आपदा की संवेदनशीलता का डर पैदा करता है, उन्होंने एनएच के अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग किसी भी दशा में बाधित नहीं होना चाहिए। बरसात के मौसम में मोटर मार्गों अवरुद्ध होने के चलते जिलाधिकारी ने जनपद क्षेत्र अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के सकुशल प्रसव की चिंता जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि रैपिड सर्वे के माध्यम से ऐसी महिलाओं की सूचना उपलब्ध कराएं जिनकी डिलीवरी इसी माह में होनी है। इस के लिए उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निरंतर निगरानी व प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से समन्वय बनाने को कहा है। बैठक में अधीक्षण अभियंता लोनिवि पीएस बृजवाल, उप जिलाधिकारी सदर मुक्ता मिश्रा, ईई लोनिवि डीएस कुटियाल, डीपी नौटियाल, ईई जल निगम वीरेंद्र प्रसाद, सहित अन्य उप जिलाधिकारी व सड़क निर्माण, विद्युत, पेयजल से जुड़े विभागों के अधिशासी अभियंता वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *