Tue. Sep 24th, 2024

रेशम उत्पादन का बड़ा कलेस्टर तैयार करने के दिए निर्देश

logo

समाचार इंडिया/नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना ने जिला कार्यालय नैनीताल में दुग्ध, रेशम विभाग के अधिकारियों के साथ सीएम घोषणा, लम्बित शिकायतों, विभाग की संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए समीक्षा बैठक ली। रेशम विभाग की समीक्षा के दौरान डीएम ने प्रभारी अधिकारी रेशम को निर्देश दिये हैं कि रेशम का और अत्याधिक उत्पादन बढ़ाने के लिए हल्द्वानी फार्म में सिंचाई के लिए जल उपलब्धता की समस्या के निराकरण के लिए लघु सिंचाई के साथ समन्वय बनाते हुए सर्वे कर रैन वाटर हारवेस्टिंग करवाने के लिए कार्यवाही करें तथा कोटाबाग, हल्द्वानी, रामनगर व भीमताल में सर्वे करते हुए उपयुक्त स्थान को चिन्हित करते हुए रेशम उत्पादन का एक बड़ा कलेस्टर तैयार करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने रेशम विभाग की परिसम्पत्ति पर अतिक्रमण की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को परिसम्पत्तियों का सीमांकन के साथ ही जीओ टैग करने के भी निर्देश दिये। दुग्ध विभाग की समीक्षा के दौरान डीएम ने सहायक निदेशक को दुग्ध संघ, महिला डेरी द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा कर स्वरोजगार से अधिक से अधिक किसानों को जोड़े जाने के निर्देश दिए। दुग्ध उत्पादन से जुड़े प्रगतिशील किसानों को चिन्हित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी के साथ बैठक कर उन्हें मनरेगा से जोड़ने, केसीसी बनाने, पशुपालन विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण देने एवम अन्य विभागों की विकासपरक योजनाओं से भी लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी रेशम रोमिल पाण्डे, सहायक निदेशक दुग्ध निर्भर नारायण सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी मुकेश नेगी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *