Tue. Sep 24th, 2024

शैलारानी रावत ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम के चहुंमुखी विकास तथा हक – हकूधारियो के युगों के अधिकारों को यथावत रखने की मांग की। साथ ही उन्होंने केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत फैली विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करा कर निराकरण की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करते हुए उन्हें अवगत कराया कि द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम में गौण्डार गाँव के ग्रामीण आदिगुरु शंकराचार्य के समय से अपने धार्मिक, आध्यात्मिक परम्पराओं का निर्वहन करने के साथ ही ग्रीष्मकाल के छ: माह मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ाव कूनचट्टी, मैखभ्बा, नानौ, व खटारा में प्रवास के दौरान भेड़ पालन व कृर्षि का कार्य कई युगों से करते आ रहें हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि गौण्डार गाँव के ग्रामीण मदमहेश्वर धाम में युगों से अपने हक – हकूधारी परम्पराओं का निर्वहन करने के साथ ही पशुपालन, भेडपालन व छोटे – छोटे खेतों के जरिये कृर्षि कार्य को बढ़ावा देने का कार्य कई दशकों से करते आ रहें है मगर केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग द्वारा समय – समय पर सेन्चुरी वन अधिनियम का हवाला देकर हक – हकूधारियो व ग्रामीणों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया कि वर्तमान समय में मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों पर लगभग 80 ग्रामीणों व युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही मदमहेश्वर धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को भी हक – हकूधारियो व ग्रामीणों द्वारा सुख – सुविधा दी जाती है इसलिए मदमहेश्वर धाम की यात्रा में प्रति वर्ष इजाफा होने से मन्दिर समिति की आय में वृद्धि होने के साथ मदमहेश्वर घाटी के तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय में भी इजाफा हो रहा है। केदारनाथ विधायक  शैलारानी रावत की इस पहल पर प्रधान बीर सिंह पंवार, पूर्व प्रधान भगत सिंह पंवार, भरत सिंह पंवार, वन पंचायत सरपंच शिशुपाल सिंह पंवार, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष अजय पंवार, महिला मंगल दल अध्यक्ष कुन्ती पंवार, आलम सिंह पंवार, मदन सिंह पंवार, सुरेशा पंवार, यशवन्त पंवार, मनजीत पंवार, प्रेम सिंह, विजय सिंह, सुनीता देवी, कविता देवी, शाखा देवी, दीपा देवी, बीना देवी, संगीत देवी, शरादी देवी, मिलन पंवार, फते सिंह पंवार सहित समस्त हक – हकूधारियो व ग्राम पंचायत गौण्डार के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केदारनाथ विधायक  शैलारानी रावत का आभार व्यक्त किया है।

लक्ष्मण सिंह नेगी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *