Tue. Sep 24th, 2024

बारिश से कई सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध

logo

समाचार इंडिया। चम्पावत। जिले में लगातार बारिश का क्रम जारी है ।  लगातार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। वहीं कई सड़कें बन्द हो गई हैं। जिन्हें खोला जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग सँख्या 9 स्वाला, बेलखेत सहित अन्य स्थानों में मलवा आने आए बाधित है साथ ही जिले के अन्य सम्पर्क मार्ग बाधित हो गए है । भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी नरेंद्र भण्डारी ने जिले के सभी अधिकारियों,कर्मचारियों, पुलिस बल व क्षेत्र में तैनात सभी कार्मिकों को पूर्ण सतर्कता बरतते हुए अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग लम्बे समय तक बाधित होने पर तत्काल फंसे यात्रियों के लिए चाय, पेयजल, चिप्स व बिस्किट आदि की समुचित व्यवस्था करने के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी व तहसीलदारों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना होने पर रिस्पांस टाइम कम रखते हुए त्वरित कार्यवाही करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जन सामान्य से भी अनावश्यक आगमन से बचने की अपील की है।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात राजस्व उप निरीक्षक,ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों आदि को भी निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर अलर्ट रहें तथा किसी भी प्रकार की प्राकृतिक घटना घटित होने पर तत्काल आपदा कंट्रोल रूम को सूचित करते हुए राहत एवं बचाव आदि के कार्य करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *