Tue. Sep 24th, 2024

भोले के जयकारों से गुंजयमान रहे शिवालय

समाचार इंडिया/देहरादून। सावन के पहले सोमवार को आज शिवालय भोले के जयकारों से गुंजयमान रहे। आज तड़के से ही सभी शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। केदारनाथ, हरिद्वार, ऋषिकेश, नीलकंठ महादेव, एकेश्वर महादेव, सतपुली, ताड़केश्वर, टपकेश्वर, पृथ्वी नारायण समेत प्रदेश के सैकड़ों शिवालयों के श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। वही नीलकंठ महादेव मंदिर में रविवार रात से ही जलाभिषेक के लिए कतारें लगने शुरू हो गई थी। पौड़ी पुलिस प्रशासन के अनुसार अब तक लाखों श्रद्धालु नीलकंठ महादेव में जलाभिषेक कर चुके हैं। देहरादून के मंदिरों में भोले के भक्‍तों की लाइन लगी रही।  देहरादून के टपकेश्‍वर मंदिर के दरवाजे तड़के साढ़े चार बजे से भक्‍तों के लिए खोल दिए गए थे। श्रावण मास के पहले सोमवार को हरिद्वार के शिवालयों में जलाभिषेक को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी । आशुतोष की ससुराल कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में शिव भक्त जलाभिषेक के लिए घन्टों लाइन में लगे रहे । साथ ही हरिद्वार के  बिल्केश्वर महादेव, नीलेश्वर महादेव, दरिद्र भंजन समेत तमाम शिवालयों में जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। कुमाऊं के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले के शिवालयों में भारी बारिश के आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *