Tue. Sep 24th, 2024

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिये कई अहम फैसले

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में देहरादून में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिये गये। मंत्रिमंडल में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण संज्ञेय व गैर जमानती अपराध अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। इसके तहत राज्य में अब सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को खिलाफ सात से 10 साल सजा का प्रावधान किया गया है। मंत्रिमंडल ने देहरादून के आढ़त बाजार को शिफ्ट करने को भी हरी झंडी दे दी है। मंत्रिमंडल ने 50 बेड से कम क्षमता वाले नर्सिंग होम, अस्पतालों को पंजीकरण में छूट देने के लिए क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन के साथ ही सीएम प्राकृतिक कृषि योजना को मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल ने विद्यालय शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के 2 हजार 3 सौ 64 पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरने पर माहर लगा दी है। मंत्रिमंडल ने नगर और ग्राम नियोजन विभाग के ढांचा को मंजूरी देते हुए 2 सौ 45 पदों की स्वीकृति प्रदान की। वहीं उधमसिंह नगर में ग्राम पंचायत अधिकारियों के पदों को बढ़ाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने परिवहन विभाग में नियमवाली में संशोधन करने, बचत विभाग के कर्मियों को कलेक्ट्रेट में समायोजित करने पर माहर लगाई। वही वित्त विभाग में केश मैनेजमेंट सेल बनाने और इसमें 11 पदों को मंजूरी दी गई। अंत्योदय के तहत दिये जाने वाले निशुल्क 3 सिलेंडर देने और रिफिल करने के फैसले को एक साल और बढ़ा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *