Tue. Sep 24th, 2024

मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों का चहुंमुखी विकास करने की मांग

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। मदमहेश्वर धाम के हक – हकूकधारियो व गौण्डार के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजकर मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों का चहुंमुखी विकास करने, हक – हकूकधारियो के अधिकारों में वृद्धि करने तथा गौण्डार – मदमहेश्वर पैदल मार्ग के दोनों तरफ के भूभाग को केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के सेन्चुरी वन अधिनियम से मुक्त करने की मांग की है, साथ ही हक – हकूकधारियो ने आगामी 8 जुलाई को तुंगनाथ घाटी के चोपता की तर्ज पर गौण्डार से मदमहेश्वर धाम तक बन्द का ऐलान किया है। उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन का हवाला देते हुए मदमहेश्वर धाम के हक – हकूकधारियो व गौण्डार गाँव के ग्रामीणों का कहना है कि मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों के चहुंमुखी विकास में केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग का सेन्चुरी वन अधिनियम बाधक होने से मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों पर संचार, विधुत, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने से मदमहेश्वर घाटी का तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो रहा है। उनका कहना है कि तीर्थ यात्री व सैलानी मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों पर कई रात्रि प्रवास करने के लिए पहुंचता है मगर मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने के कारण तीर्थ यात्री व सैलानी एक रात्रि प्रवास के बाद मदमहेश्वर घाटी को अलविदा कह देता है! ग्रामीणों का कहना है कि गौण्डार गाँव के हक – हकूकधारी युगों से मदमहेश्वर धाम में अपने हको का निर्वहन करते आ रहें हैं मगर केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग द्वारा समय – समय पर उन्हें नोटिस थमाकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। हक – हकूकधारियो व ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण कई दशकों से मदमहेश्वर यात्रा पड़ाव खटारा, नानौ, मौखम्बा व कून चट्टी में प्रवास कर पशुपालन व कृर्षि का कार्य करते आ रहें हैं मगर केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग द्वारा उनको भी समय – समय पर परेशान किया जाता है। मदमहेश्वर धाम के हक – हकूकधारियो व ग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा लम्बे समय से वन अधिनियम 2006 के तहत अधिकार दिये जाने, पैदल मार्ग को सेन्चुरी वन अधिनियम से मुक्त करने, हक – हकूकधारियो के हको का विस्तार करने तथा यात्रा पड़ावों पर बनी गौशालाओं को युगों से चली परम्परा के तहत यथावत करने की मांग करते आ रहें हैं मगर हक – हकूकधारियो व ग्रामीणों की मांगों पर अमल नहीं किया जा रहा है इसलिए आगामी 8 जुलाई को गौण्डार गाँव से मदमहेश्वर धाम तक बन्द का निर्णय लिया गया है। ज्ञापन में प्रधान बीर सिंह पंवार, विशाम्वर सिंह , बलवन्त सिंह, कैलाश सिंह, अशोक सिंह, जीतपाल सिंह, शिवराज सिंह, आशु सिंह, हिमाशु सिंह, पुष्पा देवी, सुमन देवी, बीना देवी, सुनीता, पूजा देवी, सरला देवी, राजेश्वरी देवी, संगीता देवी, प्रबल सिंह, दीपा देवी, सुरेशी देवी, शिशुपाल सिंह, रमेश सिंह शिव पंवार के हस्ताक्षर मौजूद थे।

लक्ष्मण सिंह नेगी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *