Tue. Sep 24th, 2024

मूसलाधार बारिश से तापमान में आई गिरावट

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। केदार घाटी सहित विभिन्न इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त – व्यस्त हो गया है। मूसलाधार बारिश के कारण ऊंचाई वाले इलाकों के तापमान में हल्की गिरावट महसूस होने लगी है। मूसलाधार बारिश होने के कारण यहाँ तीर्थ व पर्यटक स्थलों में आवाजाही करने वाले तीर्थ यात्रियों व सैलानी की संख्या में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है। मूसलाधार बारिश से ग्रामीणों की दिनचर्या खासी प्रभावित होने लगी है तथा मन्दाकिनी नदी सहित सहायक नदियों के जल स्तर में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। मूसलाधार बारिश से कई लिंक मोटर मार्ग कीचड़ में तब्दील होने से राहगीरों को जान जोखिम डालकर आवाजाही करने पड़ रही है। जानकारी देते हुए मदमहेश्वर घाटी विकास मंच के पूर्व अध्यक्ष मदन भटट् ने बताया कि केदार, कालीमठ, मदमहेश्वर व तुंगनाथ घाटियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन अस्त – व्यस्त हो गया है तथा ग्रामीणों की दिनचर्या खासी प्रभावित हो गयी है। उन्होंने बताया कि मूसलाधार बारिश से काश्तकारों की खेती – बाडी़ भी प्रभावित होने लगी है! भेड़ पालक प्रेम भटट् ने बताया कि मदमहेश्वर घाटी के ऊंचाई व निचले इलाकों में मूसलाधार बारिश होने से मनणामाई तीर्थ, पाण्डव सेरा, नन्दीकुण्ड, मदमहेश्वर, विसुणीताल, ताली, रौणी, चन्द्र शिला सहित ऊंचाई वाले भूभाग के तापमान में गिरावट महसूस होने लगी है। सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत रावत, प्रधान पाली सरूणा प्रेमलता पन्त ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण ऊखीमठ – मनसूना – उनियाणा – रासी मोटर मार्ग जगह – जगह कीचड़ में तब्दील होने से ग्रामीणों को जान हथेली पर रखकर आवाजाही करने पड़ रही है। क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बारिश होने से कोल्लू बैण्ड – स्वारी ग्वास मोटर कई स्थानों पर कीचड़ में तब्दील होने से राहगीरों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने पड़ रही है। प्रधान बुरुवा सरोज भटट्, गडगू बिक्रम सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश होने से मन्दाकिनी, सरस्वती, मधुगंगा व आकाशकामिनी नदियों के जल स्तर में निरन्तर वृद्धि हो रही है। तुंगनाथ धाम के प्रबन्धक बलवीर नेगी ने बताया कि तुंगनाथ घाटी में लगातार मूसलाधार बारिश होने से क्षेत्र के तीर्थ व पर्यटक स्थलों में आवाजाही करने वाले तीर्थ यात्रियों व सैलानियों की संख्या में भारी गिरावट आने लगी है।

लक्ष्मण सिंह नेगी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *