Tue. Sep 24th, 2024

डेंगू की आहट से प्रशासन मुस्तैद

समाचार इंडिया/देहरादून। देहरादून के कुछ क्षेत्रों में डेंगू ने दस्तक दे दी है। डेंगू के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। वही डेंगू को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों  में बच्चों को पूरे बाजुओं की ड्रेस में बुलाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी सोनिका ने अधिकारियों से कहा कि जिन क्षेंत्रों में डेंगू दस्तक दी है,  उन क्षेत्रों व उसके आसपास के क्षेत्रों में सर्वे कर लार्वा नष्ट करने के लिए  व्यापक अभियान चलाने को कहा है। साथ ही जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने देहरादून के मुख्य शिक्षाधिकारी को  विद्यालयों में बच्चों को फुल ड्रेस में बुलाने के लिए निर्देश जारी करने को कहा है।  जिलाधिकारी ने कहा कि  बच्चों को स्कूल में डेंगू और चिकनगुनिया के प्रति जागरूक किया जाए। आपको बता दे कि देहरादून में अभी तक डेंगू के 6 मामले सामने आए हैं। नगर निगम इन क्षेत्रों में फागिंग कर रहा है। इसके अलावा दवा का छिड़काव किया गया है। डेंगू ज़्यादा गर्मी वाले इलाकों में मच्छर के काटने से होने वाला वायरल रोग है। जो लोग वायरस के साथ दूसरी बार संक्रमित होते हैं उन्हें गंभीर रोग विकसित होने का अधिक खतरा होता है।

  • डेंगू के लक्षण
डेंगू होने पर तेज़ बुखार, सिरदर्द, चकत्ते और मांसपेशियों और जोड़ों  में दर्द, पेट दर्द और जी मचलता है। अगर ऐसे लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *