Tue. Sep 24th, 2024

मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित

logo

समाचार इंडिया/चमोली। बदरीनाथ हाईवे छिनका के पास एक बार फिर अवरूद्ध हो गया है। जिसके चलते राजमार्ग के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। बीआरओ हाईवे को खोलने में जुटा हुआ है। पहाड़ों में लगातार बारिश के कारण चमोली से आगे छिनका के पास बदरीनाथ हाईवे दो दिन बाद फिर पहाड़ी से मलबा आने के कारण बाधित हो गया। इसस पहले भी पहाड़ी से लगातार पत्थर छिटक रहे थे। जिसके चलते वाहनों को बेहद सावधानी के साथ प्रशासन की निगरानी में निकाला जा रहा था। छिनका के पास राजमार्ग बंद होने से बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के यात्रियों के अलावा स्थानीय लोगों को भी आवागमन की दिक्कतों से दो चार होना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदरीनाथ हाईवे पर छिनका के पास नया डेंजर जोन बन गया है। बता दें कि 29 जून गुरुवार को भारी भूस्खलन के कारण छिनका के पास राजमार्ग अवरूद्ध हो गया था। जिसे करीब 17 घंटे बाद शुक्रवार तड़के साढ़े 3 बजे खोला जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *