Tue. Sep 24th, 2024

तीरथ सिंह रावत ने किया निर्माणाधीन सुरंग का स्थलीय निरीक्षण

logo

समाचार इंडिया/रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय में बदरीनाथ हाईवे को गौरीकुंड हाईवे से जोड़ने के लिए निर्माणाधीन 900 मीटर लंबी सुरंग का गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था और राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड-लोनिवि को सुरंग और पुल का कार्य समय पर पूरा कराने के निर्देश भी दिए।वीबुधवार को गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, जिलाध्यक्ष महावीर पंवार और विधायक भरत सिंह चौधरी सहित पार्टी के अन्य पदा​धिकारी रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर जखतोली में निर्माणाधीन सुरंग के निरीक्षण को पहुंचे। इस मौके पर सांसद ने सुरंग निर्माण के बारे में जानकारी ली और वहां काम कर रहे मजदूरों से बातचीत भी की। इस मौके पर एनएच के ईई राजबीर सिंह चौहान ने बताया कि 900 मीटर लंबी दो तरफा सुरंग का तेजी से किया जा रहा है। भारत सरकार से सुरंग निर्माण के लिए 156 करोड़ रुपये की रा​शि मिली है, जिसमें भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कार्य किया जा रहा है। बताया कि सुरंग का निर्माण जखतोली की तरफ से लगभग 300 मीटर और बेलणी की तरफ 250 मीटर हो चुका है। अब, सिर्फ 300 मीटर निर्माण कार्य शेष रह गया है। उन्होंने बताया कि सुरंग को बदरीनाथ हाईवे से जोड़ने के लिए अलकनंदा नदी पर 200 मीटर लंबा पुल प्रस्तावित है, जिसके लिए एबेडमेंट के लिए खुदाई की जा रही है। इस पर, गढ़वाल सांसद ने कहा कि ऑलवेदर रोड परियोजना के दूसरे चरण में बन रही सुरंग और पुल से आने वाले दिनों में जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में यातायात सुलभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड के चौमुखी विकास के लिए भारत सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, विजय कप्रवाण, अजय सेमवाल, अजय सेमवाल, सुरेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *