Tue. Sep 24th, 2024

स्थानांतरण पर दी भावभीनी विदाई

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। खण्ड विकास अधिकारी पद पर तैनात दिनेश चन्द्र मैठाणी का स्थानांतरण जखोली व ग्राम विकास अधिकारी कोटमा में तैनात महेन्द्र रावत का स्थानांतरण विकासखण्ड अगस्तमुनि होने पर प्रधान संगठन के पदाधिकारियों, विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों व विकासखण्ड परिवार द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। विदाई समारोह में प्रधान संगठन के पदाधिकारियों व विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों न उन्हें भगवान केदारनाथ का समृद्धि चिह्न व शांल ओढकर उन्हें सम्मानित किया।

ब्लॉक सभागार में आयोजित विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी के कार्यकाल में पुराने ब्लॉक सभागार का जीर्णोद्धार तथा नये खण्ड विकास भवन का निर्माण होना सबसे बड़ी सफलता रही है। संरक्षक सन्दीप पुष्वाण ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी ने हमेशा समर्पित व ईमानदारी के साथ कार्य किया है तथा गांवों के विकास में उनके द्वारा समय – समय पर जनप्रतिनिधियों के साथ साक्षा किये गये अनुभवों से विकास को नयी गति मिली है। सचिव विजयपाल नेगी ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी ने हमेशा धार्मिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में अहम योगदान दिया है। मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी से जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी समस्या रखी गयी उन्होंने उस समस्या का बखूबी निर्वहन कर विकास के कार्यो के प्रति हमेशा सजग रहें। कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन सेमवाल ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी को हमेशा त्याग व समर्पण की भावना से कार्य करते हुए देखा गया है इसलिए उनके कार्यकाल हमेशा सौहार्द पूर्ण रहा।

खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी व ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्र रावत ने कहा कि यहाँ के जनमानस व जनप्रतिनिधियों का गांवों के विकास में जो सहयोग मिला वह हमेशा स्मरणीय रहेगा। विदाई समारोह में प्रधान पाली सरूणा, प्रेमलता पन्त, कविल्ठा अरविन्द राणा, उषाडा कुवर सिंह बजवाल, भीगी शान्ता रावत, बुरूवा सरोज भटट्, कुन्ती नेगी, राजेश्वरी देवी, आशा सती, सुदर्शन राणा, मनोरमा देवी, प्रमिला देवी, राकेश रावत, प्रताप सिंह राणा, गजपाल सिंह राणा, सन्दीप थपलियाल, सहायक खण्ड विकास अधिकारी जंगी लाल, मनोज कोठारी, लक्ष्मण राणा, डी सी देवशाली, राकेश पंवार, गणेश कार्की, जीतपाल सिंह सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि व अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

लक्ष्मण सिंह नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *